मुलाकात

आज CNBC Awaaz   की न्यूज़ एंकर Deepali Rana मैडम जी से मिलने का अवसर मेरे महाविद्यालय Shri Ram Group of College दूवारा  प्राप्त हुआ और उनसे न्यूज़ एंकरिंग के विषय में काफी जानने को भी मिला ,वो एक बिज़नस एंकर है जो उनकी एक स्पेशल बीट है और सच कहू तो में ज्यादा उनके बारे में नहीं जनता था और पहेले एसि कोई उत्सुकता भी नहीं थी क्युकी में कोई खास बिज़नस न्यूज़ चैनल नहीं देखता लेकिन हां उन्हें टीवी पर देखा जरुर था मगर आज रूबरू मिलने से उनकी शकसियत काफी अनोखी और मोह लेने वाली थी उन्होंने काफी सरल भाषा में हमें समझाया ये उनकी बुद्धिजीवता को भी दर्शाता है आज उनसे मिलने के उपरांत लगा के कुछ ऐसा जीवन में जरुर करना चाहिए जिससे कुछ लोग तो हमें याद रखे और ये जिज्ञासु मन जो हमेशा कुछ न कुछ करने को दिमाग में उधेड़ बुन  लगाये रखता है वो ये कहे रहा था की  " की उड़ तू अब तेरी बारी   है , इस आसमा में छाने   की अब करनी तुझे भी तयारी है " वसे मैडम के साथ उनकी क्यूट सी डॉल भी आयी हुई थी मगर ना जाने क्यों वो काफी उदास थी शायद लम्बे सफ़र की थकान की वजह से हो पर वो काफी क्यूट थी कार्यकर्म के दोरान मैडम ने एक एंकरिंग डेमो भी दिया जो की लाजवाब था जितनी तारीफ की जाए कम थी और  कार्यकर्म के पश्चात् हम सभी ने मैडम के साथ फोटो भी खिचवाई और मेने तो मैडम से ऑटोग्राफ भी लिया जिस पर मैडम ने अपने  हस्ताक्षर के साथ भविष्य के लिए  शुभकामनाय एवं बहुत प्यारा सा नोट लिखा में कामना करता हु की Deepali Rana मैडम आपकी ब्लेस्सिंग्स से भविष्य में मुझे अच्छे पद और उन्नाति की प्राप्ति  हो ,आशा है की एक आइडल के रूप में आप हमेशा युही पद प्रदर्शित करती रहेगी , आपका तहे दिल से बहुत बहुत आभार , शुक्रिया ... Vinay Kumar Teejwal

Comments

TRANSLATE

Popular posts from this blog

पत्रकारिता का बदलता रूप

जरूरत है बदलाव की....... हमे कुछ करना होगा...