नारी ( जीवन आधार ) लेखक vinay kumar

क्या रेहम है उस ईश्वर का, नारी जो तुमको है बनाया,

 हर रिश्ते को तुमने बखूबी से निभाया.

कभी माँ की ममता मे

कभी बेहन के प्यार मे

तो कभी बीवी बनकर संभाला हमारे पूरे परिवार ने.

पर फिर भी, कुछ हवानो ने तुझे तार-तार कर डाला है.

तेरी सुंदरता, तेरी ममता, तेरे प्यार का गला घोट डाला है.

पर फिर भी, हर रिश्ते को तुमने बखूबी से निभाया है. ओ नारी तूने ही तो मेरा घर संसार बसाया है...

आओ बतलादु तुम्हें भी सच्चाई की क्या हश्रर् हमने नारी का कर डाला है.

" याद तो होगी ही सबको वो काली अंधेरी रात, जब दिल्ली मे एक मासूम का हो रहा था बलात्कार.

एक नहीं 6 हवानो मे घिरी थी वो बेचारी, 

थी वो एक अबला नारी.

.वो रोई भी होगी, बिलख़ाई भी होगी, उन कुकर्मीयो के गलत कर्मो से झटपटाई भी होगी.

गुहार भी तो उनसे रेहम की लगाई ही होगी, 

मगर उन हवानो को जरा भी दया ना आई, 

एक ना सुनी उस बेचारी की,

 और नोच नोच इज्जत उसकी खाई.

.अपनी वासना को पूरी कर छोड़ गए उसे वीराने मे,

वो तड़पती रही दर्दो  मे, 

पर रहागिरो को भी जरा शरम ना आई,

 बड़ी मुश्किल से कोई नेक था अया और उसी ने उसको हॉस्पिटल तक था पहुँचाया.

 पर फिर भी बड़ी मशक्कत से भी ना वो बच पायी,

 क्यूंकि थी वो एक अबला नारी.

यूँही हवान ये कुकर्मी दोहराते है

कही गीता, कही सोमया कही निर्भया तो कही ज्योति को शिकार बनाते है.

कुछ तो करलो लोगो कही अगली बारी तुम्हारी ना हो इन कांडो पर, 

बुरा मत मानना आज किसी और की कही कल बिटिया तुम्हारी ना हो उन हाथो पर.

नारी की ये केसी दुर्दशा हो आई है

 पुराणो मे जिसे देवी कहा है आज वही मुरझाई है.

ओ नारी इस युग मे भी तू धर रूप काली का, और संगहार कर महिषासुरी बलात्कारी का.

तेरा अस्तित्व कितना प्रबल है ये जानते हुए भी नादान है

अगर तू ना होती तो ना होते ये 

इस बात से अनजान है

क्यूंकि तू है ईश्वर का इस दुनिया को वरदान ( नारी ).....

 जीवन आधार"

बस नारी सम्मान किजिये.... यही आशा है इस लेख के माध्यम से.

.#linesforwomen #yqdidi #yqpowrimo #hurtquotes #realityनारी "जीवन आधार "

Comments

अपना बहुमूल्य कमेंट कर अपने सुझाव भी दी आप लोगो की अति क्रप्या होगी

TRANSLATE

Popular posts from this blog

मुलाकात

पत्रकारिता का बदलता रूप

जरूरत है बदलाव की....... हमे कुछ करना होगा...