जरूरत है बदलाव की....... हमे कुछ करना होगा...

काफी दिन से चिंता का विषय बना हुआ है एक मुद्दा जिसे सोच कर सभी लोग चिंतित है और हो भी क्यू ना, आए दिन हमारे देश मे रेप के मामले बढ़ रहे है जो कि थमने का नाम नहीं ले रहे है और हमारी बेहन बिटियो का जीना दुश्वार हो गया है, अगर हमारी बेहन या बेटी घर से बाहर गई है तो उसके घर आने तक हमे उसकी चिंता सताती है क्यूंकि हवानगी की कोई सीमा ही नहीं रहे गई है हर तरफ दरिंदे ही दरिंदे है जो अपनी हवस को मिटाने को ओरतो की इज्ज़त नोच डालते है और उनका शोषण करते है , हाल ही में हुई एक घटना ने इंसानियत को ही तार तार कर दिया है जम्मू के कठुआ जिले में रहेने वाली 8 साल की एक मासूम नाबालिक लड़की से दुष्कर्म और हत्या की खबर सामने आई है जिसे पढने और देखने से ऐसा लगता है के मनो इंसानियत का तो शायद गला ही घोट दीया गया हो | पूरा मामला जाने :- ये मामला 10 जनवरी का है , कठुआ जिले के गाँव रसाना में रहेने वाली 8 साल की बच्ची असीफा बानो अचानक दोपहर में लापता हो गई थी , बच्ची के लापता होने बाद पूरा परिवार , गाँव और स्थानीय पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गए थे इस मामले की शिकायत ...